*ब्रेकिंग:- ग्राम पंचायत सचिवों का हुआ तबादला, जिले के इन जनपद के ग्राम पंचायत सचिव हुए इधर से उधर, उप संचालक ने किया आदेश जारी, जानिए किन किन सचिवों का हुआ तबादले*

कांसाबेल/जशपुर। जिले के पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने कांसाबेल जनपद पंचायत के 3 ग्राम पंचायतों के सचिवों को नए पंचायत का कार्यभार के लिए उन्हें अतरिक्त प्रभार के लिए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गयी है,जिसमें कांसाबेल जनपद के ग्राम पंचायत बटाई केला के सचिव अमर सिदार को ग्राम पंचायत टांगरगांव,ग्राम पंचायत साजापनी को ग्राम पंचायत नकवार एवं ग्राम पंचायत सचिव नकबार गणेश्वर पैंकरा को ग्राम पंचायत चेटबा के लिए उन्हें पदस्थ किया है।
IMG 20210901 223934

-->