Jashpur
*ब्रेकिंग ग्राउंड जीरो:- पदमा की मौत की खबर पर कलेक्टर संवेदनशील, कुपोषण पीड़ित कोरवा परिवार के पास गांव में खुद पहुंचे कलेक्टर महादेव कांवरे, कहा सभी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन गंभीर, परिवार को दी आर्थिक मदद, तीन कुपोषित बच्चों के इलाज हेतु त्वरित कार्यवाही के दिये निर्देश, परिवार को दिया चेक……..कहा विभाग कुपोषण के मामलों में रहे गम्भीर वरना लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही…….*
Published
3 years agoon
बगीचा/जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज बगीचा विकास खंड के नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 10 पहुंचकर विशेष पिछडी जनजाति के पहाड़ी कोरवा परिवारों से मुलाकात करके समस्याओं की जानकारी ली । कलेक्टर ने सोनू कोरवा उम्र 58 वर्ष को रेड क्रॉस सोसाइटी जशपुर के माध्यम से 20 हजार की सहायता राशि का चेक सौपा और परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले पहाड़ी कोरवा 15 साल की पदमा की मौत हो गई थी और परिवार के तीन सदस्य अभी भी कुपोषण के शिकार हैं।
उन्होंने उनकी बस्ती में सभी परिवारों से तत्काल विद्युत कनेक्शन आवेदन भरवाकर बी पी एल श्रेणी में निशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ,साथ ही विशेष पिछडी जनजाति परिवार के लोग सुकु सुदन और अन्य परिवारों से राशन, बच्चों की शिक्षा के साथ सवास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली ।सोनू कोरवा की लगभग 18 वर्ष की बेटी पद्मा का गत दिवस बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में निधन हो गया था | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में cmho डॉ पी सुधार ने परिवार के अन्य सदस्यों की तत्काल जांच की,और कोई अनुवांशिक न्यूरोलॉजिकल बीमारी होने की आशंका पर कलेक्टर ने उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के निर्देश दिए,ताकि उनका समुचित इलाज विशेषज्ञों के माध्यम से किया जा सके । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी, मुख्य चिकित्सा सवास्थ्य अधिकारी श्री पी सुधार ,एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ,जनपद सीईओ बगीचा श्री विनोद सिह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे | कलेक्टर ने श्री सोनू कोरवा से परिवार के सबंध में जानकारी ली श्री सोनू ने बताया कि उनका बेटा का श्री कहरू राम बगीचा के बालक छात्रवास में भृत्य का शासकीय नौकरी लग गया है और हर माह वेतन भी मिलता है |उचित मूल्य दुकान से 50 किलो चावल भी मिलता है और उनका 10 एकड़ जमीन जिसमें वे खेती करते हैं।