Jashpur
*ब्रेकिंग:- नदी पर की जमीन में अतिक्रमण कर किया गया अवैध निर्माण, तहसीलदार अविनाश चौहान की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, पर्यावरण बचाने सकारात्मक पहल, निस्तारी में भी हो रही थी समस्या, प्रशासन ने खाली कराया बेजा कब्जा……..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaबगीचा/जशपुर। सोनू जायसवाल। खबर बगीचा विकासखंड मुख्यालय से आ रही है जहां डोड़की नदी पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया था। मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार अविनाश चौहान ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत की टीम व राजस्व की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील बगीचा में नदी की भूमि खसरा नंबर 346/2 में 2 डिसमिल जमीन पर मुन्दर राम पिता देवचंद के द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए निर्माण कार्य किया गया था। जिसे तहसीलदार एवं नगर पंचायत की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बेजा कब्जा हटा दिया गया है। प्राकृतिक स्त्रोत के आसपास भी लोग अतिक्रमण करने पीछे नहीं हट रहे हैं। इन स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं जिससे प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन हो सके। ऐसे स्थलों पर अतिक्रमण से जहां प्राकृतिक रूप से बह रहे नदियों को क्षति पहुंच रही है वहीं इस निस्तार सहित कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए तहसीलदार के इस कार्रवाई को एक सार्थक पहल बताया जा रहा है। वही कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप भी देखने को मिल रहा है।