Jashpur
*Breking jashpur:-11 हाथियों के दल ने किसानों के फसलों को पहुँचाया नुकशान,धान के बाद टमाटर,प्याज के बाड़ियों को किया बर्बाद..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर,कोतबा:-पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग सर्किल के ग्राम पंचायत महेशपुर टोंगरीपारा में बुधवार रात 11 हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. और किसानों के टमाटर और प्याज के फसलों को अपने पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया.
सूचना के बाद वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ने में सफलता मिली.लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का दल आसपास के जंगल मे छुपे रहने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11 हाथियों का दल महेशपुर के टोंगरिपारा के किसान जोगी पैंकरा,हरि यादव के बाड़ी में लगे टमाटर और प्याज के फसलों को जमकर उत्पात मचाते हुए अपने पैरों से रौंद दिया हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जंगली हाथियों का दल उन्हें बारह माह नुकशान पहुंचा रहे हैं. बरसात के दिनों में उनकी धान और रहड़ सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुचाते है।
अब कड़ी मेहनत में टमाटर और प्याज के फसलों की कमाई को बर्बाद कर दिया है।
मामले को लेकर रेंजर कृपासिंधु पैंकरा ने बताया कि यह हाथियों का दल तपकरा वन परिक्षेत्र से आ धमका है.जिसमें 9 वयस्क और बच्चे शामिल हैं.उन्होंने बताया कि हाथियों का दल खूंटपानी के जंगलों में होने की संभावना है.क्योंकि वे बाहर नही गये हैं. उन्होंने बताया कि किसानों के फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा हैं. इसके साथ ही जंगलों की ओर नही जाने की अपील की जा रही है।