Jashpur
ब्रेकिंग जशपुर:- लग्जरी कार में 57 किलो गांजा उत्तरप्रदेश ले जाते एक महिला समेत 3 गिरफ्तार ,ओडिसा के नक्सल क्षेत्र से झारखंड, बिहार मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र सहित दर्जनों प्रदेश में होती है तस्करी ।
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार :- बुधवार मध्यरात्रि करीब 3.30 बजे तपकरा पुलिस ने 60 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया । गांजा ओडिसा के सुंदरगढ़ ओडिसा से प्रयागराज उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। ओडिसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पूरे देश में की जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एल.आर.चौहान ने बताया कि तपकरा पुलिस ने 57 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गांजा ओडिसा के सुंदरगढ़ से उत्तरप्रदेश प्रयागराज ले जाया जा रहा था।
गांजा की तस्करी के लगातार हो रहे मामलों को देखते हुये एसपी जशपुर विजय अग्रवाल ने चेकपोस्ट लगा कर ओडिसा बॉर्डर में लगातार वाहनों के जांच पड़ताल के निर्देश दिए है। निर्देश के मुताबिक बुधवार को तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा अंतरराज्यीय बेरियर में तपकरा पुलिस की टीम वाहनों के जांच-पड़ताल में लगी हुई थी। इसी दौरान ओडिसा की ओर से आ रही स्कोडा औरा कार क्रमांक UP 16 CC 1503 को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर पुलिस को कार के अंदर छिपा कर रखा गया 57 किलो गांजा मिला। थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि तस्कर पुलिस से बचने के लिए लग्जरी कारों का उपयोग कर रहे हैं। कार में सवार उत्तरप्रदेश प्रयागराज के जिले ग्राम विशहीजनकला थाना मेजा निवासी आरोपी मोहनलाल पिता स्व- शंकरलाल (38) , राजन विश्वकर्मा पिता सूर्यनारायण विश्वकर्मा कोठही थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी उम्र 27 वर्ष , ज्योति विश्वकर्मा पति- राजन विश्वकर्मा ग्राम – कोटहा थाना -मेजा जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध तपकरा पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।
तपकरा पुलिस के द्वारा मिली जानकारी अनुसार सप्ताह भर में गांजा तस्करों की दूसरी खेप को जांच दौरान पकड़ा है । जिसमे तपकरा पुलिस थाना प्रभारी को सरगुजा आईजी अजय यादव द्वारा इनाम के तौर पर 18 हजार दिया गया और सबासी दिया गया । बताया जा रहा है तस्करी कर रहे पति पत्नी के साथ उनके दो बच्चे भी थे ।
इस धर पकड़ कार्यवाही में विशेष रूप से थाना प्रभारी एल .आर.चौहान के साथ सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक अजय लकड़ा ,प्रधान आरक्षक पिछरू राम , राजेन्द्र पात्रे,रिझन राम, अमित त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही है ।