जशपुरनगर: बारिश के दौरान पेड़ के नीचे शरण लिये हुए मवेशियों की आकाशिय गाज की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के साहीडांड़ गांव की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे चमक और गरज के साथ हलकी बारिश हो रही थी। इसी दौरान साहीडांड़ के पास जंगल के किनारे चर रहे मवेशी बारिश के पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे शरण लिये हुए थे। अचानक तेज चमक और गरज के साथ पेड़ पर आकाशिय गाज गिरी। गाज की चपेट में आने से ग्रामीण सिबल राम का एक बैल और दो गाय और अमृत टोप्पो के एक बैल की मौत हो गई है।
