Chhattisgarh
*Breaking jashpur:-27 हाथियों के बड़े दल ने जमाया डेरा,वन और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौक़े पर डटे,लोगों को कर रहे जागरूक,एसडीओपी केसरवानी की अपील..!*
Published
4 months agoon
कोतबा, जशपुरनगर । 27 हाथियो का एक बड़ा दल पड़ोसी राज्य ओडिसा से तपकरा के जोरंडाझरिया में डेरा जमा लिया है।हाथियों के झुंड को देखने के लिए कुछ ही देर में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों में हाथियों का विडियो बनाने की होड़ मच गई। कुछ लोगों ने शोर मचा कर हाथियों को जंगल के अंदर खदेड़ने का प्रयास भी किया। इससे हाथियों का यह दल काफी विचलीत नजर आया। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को हाथियों को परेशान ना करने की समझाईश दी। उन्होनें ग्रामीणों को बताया कि दिन के समय हाथी आराम करते हैं। इस समय अगर उन्हें ना छेड़ा जाए तो किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। शाम ढलते ही हाथी या तो जंगल के अंदर चले जाएंगे या फिर अपने रास्ते में आगे की ओर बढ़ जाएंगे। अनाश्वयक रूप से छेड़छाड़ करने पर हाथियों के भड़कने का खतरा होता है। विभाग ने हाथियों के इस बड़े दल की उपस्थिति को देखते हुए हाथीबेड़,भेलवां,बनखेता,माटीपहाड़छर्रा,दलेसर,टिकलीपार,कुल्हारबुड़ां,मेंडर,पत्तेबहाल,महुआडीह,जामटोली,डांगबंधी,कोपटोली के ग्रामीणों के लिए एलर्ट जारी करते हुए उन्हें लकड़ी लेने,मवेशी चराने और मशरूम चुनने के लिए जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी है। स्थिति सम्हालने के लिए वन विभाग के एसडीओ अभिनव केसरवानी,तपकरा की रेंजर आकांक्षा लकड़ा सहित वन अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे,वहीं तुमला पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करती रही।