Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय टांगरगांव मिनी स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में हुए शामिल,ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से किया गया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत,मुख्यमंत्री ने कांसाबेल के तीर्थस्थल तुर्रीघाट, मुक्ति धाम और इंडोर स्टेडियम के निर्माण तथा सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की*
Published
1 year agoon

जशपुरनगर 10 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के कांसाबेल के टांगरगांव मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वागत और अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे। टांगरगांव में अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए यहां बड़ी संख्या में स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघु वनोपज सहकारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ, रसोईया संघ, और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री का ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने बहुत आत्मीय स्वागत किया है। ये अभिनंदन वास्तव में आप सभी का है। आप सभी ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण सरकार बनी है। आप सब अभिनंदन के असली हकदार है। मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूँ कि जो भी वादा हमने किया है। वो सारे वादे पूरे करेंगे।आप सभी ने हमें आश्वस्त किया था, आपने वह करके भी दिखा दिया, आपने हमारी सरकार बना दी। आपकी समस्या से हम अवगत हैं। हम आप सभी के बीच से ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब 15 साल हमारी सरकार रही, तब इसकी शुरुआत हुई थी, हम आपकी मांगों पर मिलकर बात करेंगे, आपके हित में निर्णय लेंगे। मैं आप सभी के थोड़ा वक्त मांगता हूं। आपकी मांगें पूरी होंगी। मोदी की गारंटी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में की गई घोषणाएं -*
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। साथ कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण और कांसाबेल स्थित मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा की है।
कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

You may like
ad

a


*आमजन के हित में करें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*Big Breaking jashpur:-शादी की पहली रात सो रही छोटी बहन के साथ, नवविवाहिता को चाकू गोदकर घायल,करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,सनकी ने चाकू से हमला कर पहुचाये थे…29 टाके..!*

*Breaking jashpur:- जंगल में घूम रहे 65 वर्षिय वृद्व को हाथी ने कुचला, घटना में वृद्व की मौके पर ही मौत…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
