जशपुरनगर:-भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों से शोशल मीडिया में अपील कर कहा है कि बिजली विभाग के लचर व्यवस्था और मनमाने बिजली कटौती से नगरवासी सहित क्षेत्र भर लोग हलाकान हैं।
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे कोतबा स्थित जेई दफ्तर का घेराव किया जायेगा।
उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि अनाप-सनाप बिजली बिल और अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान हैं. दिनचर्या की ज्यादातर कार्य बिजली नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के अनियमितताओं को लेकर वे मुखर हैं.लगातार ऐसी बदहाल सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो इसको लेकर आंदोलन तक करेंगे।
इसके साथ स्थाई जेई की नियुक्ति की मांग की जायेगी.जिससे व्यवस्था में सुधार हो सके.नियमित जेई की पदस्थापना नही होने के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही हैं।
उन्होंने राज्य सरकार और बिजली विभाग के मनमाने बिलिंग और अघोषित कटौती को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार और विभाग गंभीर नहीं है।