Jashpur
*Breking jashpur:-राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों की सुध लेने,पहुँचे कलेक्टर,जिला CEO,कोरवा परिवारों के लिए,मूलभूत सुविधाओं के लिए निर्देश जारी,कंबल,साड़ी सहित खाद्य सामग्री का किया वितरण,भावविभोर होकर कोरवा परिवारों ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन..!*
Published
2 years agoon
जशपुनगर:-कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव आज मनोरा विकास खंड के ग्राम पंचायत गीधा के महरंगपाठ पहाड़ों पर बसे घने जंगल के बीच पहाड़ी कोरवा परिवारों से मिलने पहुंचे। और उनकी समस्याओं की जानकारी ली । कलेक्टर और सीईओ ने परिवारो को कंबल, साड़ी, कपड़े और खाघ सामग्री वितरण किए अपने बीच अधिकारियों को पाकर पहाड़ी कोरवा परिवार गदगद हो गए। कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनके आवागमन के लिए रोड निर्माण, और 10 परिवार के लिए बकरी सेड मुर्गी सेड बैल जोड़ी रखने के लिए गाय सेठ बनाने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ों पर बसे गांव महरंगपाठ में 15 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार निवास करते हैं। लगभग वहां 50 लोग रहते हैं। कलेक्टर ने कोरवा परिवारों से खेती बाड़ी के संबंध में जानकारी ली ।राशन समय पर मिलता है कि नहीं बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा के संबंध में जानकारी ली।कोरवा परिवारों ने पानी के लिए बोर खनन की मांग रखी साथ ही स्कूल में शिक्षकों की व्यस्था करवाने के लिए आग्रह किया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल अधिकारीयों को निर्देश दिए और कोरवा बस्ती में पेय जल की सुविधा और स्कूल में शिक्षकों की व्यस्था करने और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्रावास में बच्चों को भर्ती करके अच्छी शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं। करेक्टर ने पहाड़ी कोरवा परिवारों की हर मांगों का तत्परता से समाधान कर दिया है।