IMG 20221007 WA0170 1

*breaking jashpur:-कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की कार्यसुविधा की दृष्टि से राजस्व निरीक्षक को कार्य करने हेतु किया आदेशित , जशपुर के राजस्व निरीक्षक तपकरा में एवं तपकरा के राजस्व निरीक्षक जशपुर में करेंगे कार्य*

 

जशपुरनगर 27 जून 2023/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कार्यालयीन और विभागीय कार्यों की कार्यसुविधा की दृष्टि से जशपुर के राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द सोनी को रा.नि.मं. तपकरा एवं तपकरा राजस्व निरीक्षक श्री विनीत कुमार तिग्गा को रा.नि.मं. जशपुर में कार्य करने हेतु आदेशित किया है।

-->