InShot 20250215 092715164

*Breaking jashpur:-मतगणना प्रारंभ,भारी भीड़ पर पुलिस बल तैनात,अपनी-अपनी जीत को लेकर उम्मीदवार आश्वत,बस कुछ ही घंटों में परिणाम,क्या खिले गा कमल या होगी कांग्रेस की हैट्रिक..!*

जशपुरनगर,कोतबा:-11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज 15 फरवरी को मतगणना जारी है.यहां 15 वार्डो में कांग्रेस और भाजपा में सीधी और कांटे की टक्कर है.इस लिहाज से सभी राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.लेकिन यह तो परिणाम के बाद ही पता चल पायेगा।

सत्ता में पिछले 10 सालों से नगर में कांग्रेस की सरकार है।ऐसे में भाजपा इसे रोकने के ध्येय से यह चुनाव लड़ी है.अगर भाजपा अपनी सरकार बनाती है तो कांग्रेस के हैट्रिक को रोकती है।और कांग्रेस भी अपनी हैट्रिक बनाने को लेकर आश्वत है।

बरहाल काफी गहमा गहमी के बीच सभी की निगाहें परिणाम पर टिकी हुई है और सबकी धड़कने अपनी अपनी उम्मीदवारों की जीत के लिये तेज है।

-->