IMG 20241002 202425

*breaking jashpur, खेत में मिली महिला की लाश, डिकंपोज्ड होने के कारण शिनाख्त में बढ़ी मुश्किल, पुलिस ले रही तकनीकि विशेषज्ञों का सहारा..*

जशपुरनगर. जिले के थाना कासाबेल क्षेत्र के ग्राम शबद में एक खेत में एक महिला का शव मिला है। शव की हालत देखकर लग रहा है कि मौत हुए काफी घंटे बीत चुके हैं। बॉडी डिकंपोज्ड (decomposed) हो गई है। पर प्रथम दृष्टया पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है। इसी वजह से इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम लगाई गई है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा में महिला का शव मिला है, इस अंधे कत्ल के मामले में पुलिस टीम सारे एंगल से Professional तरीके से जांच कर रही है।”

-->