Crime
*Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक गिरफ्तार, 3 भागे, 75 हजार के जाली नोट बरामद……*
Published
8 months agoon

जशपुरनगर। दिनांक 30.06.2024 को मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि बागबहार क्षेत्र के ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा ओड़िसा से आये व्यक्तियों से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने एवं खपाने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहें हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा भरारी नाला के पास जाकर आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 की घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान कार में सवार 03 व्यक्ति पुलिस के आने की भनक पाकर मौका पाकर जंगल की ओर भाग गये, एक व्यक्ति कार की सीट पर बैठा मिला पूछने पर अपना नाम सम्पत कुमार टोप्पो उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उससे जाली नोट रखने के संबंध में पूछताछ करने के उपरांत गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के पीछे रखे बैग को खोलकर देखने पर 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को अभिरक्षा में लिया गया।
➡️उक्त नकली नोट रखने के संबंध में सम्पत कुमार टोप्पो से पूछताछ करने पर बताया कि उसके फरार साथी के बतायेनुसार असली नोट के बदले 05 गुना नकली नोट ओड़िसा का एक पार्टी देगा, यदि नकली नोट का व्यवसाय करना है तो पैसा का व्यवस्था करो, ऐसा उसके साथी के कहने पर वह 50 हजार रू. की व्यवस्था कर दिनांक 29.06.2024 को अपने साथी के साथ कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार होकर भरारी नाला के पास आया था, जहाॅं ओड़िसा की पार्टी द्वारा दूसरे दिन आने हेतु कहने पर दिनांक 30.06.2024 को अपने साथी के साथ पहुंचा था, जहाॅं पहले से ओड़िसा के व्यक्ति आये और सैम्पल दिखाने के उपरांत 500-500 रू. के नकली नोट 150 नग कुल 75 हजार रू. दिये, जिसे वह कार में पीछे तरफ रखा था, इसी दौरान वे पुलिस को देखकर भाग गये। *अभियुक्त सम्पत कुमार टोप्पो उम्र उम्र 24 साल निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा* का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर उसे दिनांक 30.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया है। प्रकरण के फरार आरोपीगणों की पतासाजी जारी है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. एन.पी.साहू, प्र.आर. 266 सुखदेव सिदार, आर. 601 सुरेश एक्का, आर. 542 आलोक मिंज, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – *”थाना बागबहार द्वारा नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में उसके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है, फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टीम को लगाया है।”*

You may like
ad

a


*आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई, 31 पेटी एम.पी. मदिरा एवं स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार…*

*कलेक्टर ने आम नागरिकों को चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील, नगरीय निकाय के लिए जिले में 84 मतदान केंद्र बनाया गया, 11 फरवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे…*

*शिशुनगरी कार्यक्रम का आयोजन:-शिशुशिक्षा के बारे में अभियज्ञता पर अभिभावकों को जागृत का हुआ आयोजन,जिज्ञासा वृत्ति के समाधान करने का उत्तम स्थान,डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
