Jashpur
*breaking jashpur:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैम्पस परिसर में डंके के चोट हो रहा अतिक्रमण, प्रशासनिक अमला बना मौन…बीते दो वर्षों से अस्पताल के शासकीय भवन पर भी किया गया है कब्जा,स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों और प्रशासन को लेकर ग्रामीणों में देखी जा रही नाराजगी…*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर, सन्ना। ( सोनू जायसवाल की रिपोर्ट) जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना कैम्पस के अंदर अवैध रूप से दादागिरी पूर्वक अतिक्रमण किया जा रहा है।उक्त मामले में सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चैन सिंह कहरा ने बताया कि मिथुन ताम्रकर एंव अन्य लोगों के द्वारा स्वस्थ्य विभाग के बने शासकीय भवन में भी करीब दो वर्षों से कब्जा किया गया है जिसे लेकर हमारे द्वारा पूर्व में भी उक्त व्यक्ति को नोटिश दिया जा चुका है वहीं अब फिर से उक्त व्यक्ति के द्वारा हमारे कैम्पस के अन्दर शासकीय भवन पर कब्जा के अलावा भूमि पर अतिक्रमण करते हुए भवन का निर्माण किया जा रहा है।जिसे लेकर हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है।
बहरहाल इस मामले में सबसे खास बात तो यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना कैम्पस के अंदर कब्जा किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग अब तक मौन नजर आ रहा है जिसे लेकर ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ही शासकीय भवन और भूमि दोनों ही बेचा जा रहा है तभी तो इतने बेबाक हो कर शासकीय कैम्पस के अंदर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं।एक ग्रामीण ने तो यहां तक कह दिया कि हो ना हो शासकीय भवन का किराया भी इनके द्वारा अवैध रूप से वसूला जाता होगा।आपको बता दें कि सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैम्पस के अंदर पूर्व में ही अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा दुकान का भवन बना दिया गया है।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का कैम्पस दिन प्रतिदिन छोटा हो गया है वहीं समय रहते अगर ध्यान नही दिया गया तो लगता है आने वाले दिन में सन्ना स्वास्थ्य विभाग के भवन निर्माण के लिए भी प्रशासन को नाक लगड़ना पड़ेगा।बहरहाल इस घटना के बाद ग्रामीणों के अंदर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और अपने गांव के स्वास्थ्य विभाग की चिंता सत्ता रही है।