*Breaking Jashpur : पहले कोरोना ने ले ली बेटी की जान,अब पिता ने दुनिया को इस तरह कह दिया अलविदा,पढिए एक आरक्षक परिवार पर टूटी मुसीबत की मार्मिक खबर…*

 

 

जशपुर नगर। ड्यूरी के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक दिलेश्वर भगत की ड्यूटी शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित सरहुल पूजा समारोह में लगाया गया था। यहां से उन्हें कुनकुरी में पूजा प्लाई सेंटर में लगी आग की घटना के दौरान सुरक्षा के लिए भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि कुनकुरी में ड्यूटी पूरा करने के बाद आरक्षक दिलेश्वर भगत अपने साथियों के साथ वापस वापस जशपुर लौटा तो वाहन से नीचे नही उतरा। साथियो ने जब उसे उतारने का प्रयास किया,लेकिन इस समय तक आरक्षक दिलेश्वर बेहोश हो चुके थे। उन्हें इलाज के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि मृतक आरक्षक की बेटी का कोरोना से निधन हो गया था। अकस्मात टूटी इस दोहरी मुसीबत से मृतक के स्वजन सकते में हैं।

-->