Connect with us
ad

Crime

*breaking jashpur:- अंधविश्वास के चक्कर में हत्या,पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार,बस इस वजह से आरोपी ने दिया घटना को अंजाम,पढ़िए जागरूकता के बाद भी अंधविश्वास कि ये कहानी..!*

Published

on

IMG 20230212 WA0076

 

जशपुनगर:-अंधविश्वास में आकर एक ग्रामीण ने बस इसलिये ओझा गुनिया की डंडे से मारकर हत्या कर ली कि उनके द्वारा झाड़फूंक करने से उसके पत्नी का तबियत ठीक नहीं हुआ।इस एवज में ओझा द्वारा पैसा मुर्गा लिया गया था.इसी बात से नाराज होकर उसके हत्या कर दी।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.02.2023 को थाना में सूचना मिली की बालाझर चिमटापानी में भूखन राम अपने घर में मृत अवस्था में खटिया पर पड़ा हुआ है, उसके सिर पर चोट के निशान है। इस सूचना पर तत्काल थाना पत्थलगाँव पुलिस तस्दीक करने हेतु रवाना हुई मौके पर भूखम राम के घर में जाकर देखने पर भुखम राम अपने घर के अंदर बरामदे में खाट के उपर मृत अवस्था में लेटा हुआ था उसके सिर में चोट के निशान थे जहाँ से खून निकला हुआ था खून से लथपथ था। तस्दीकी पश्चात मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का अपराध घटित करना पाए जाने पर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मृतक भुखम राम को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में किसी ठोस वस्तु से बार-बार मारने से मृत्यु होना पाया गया।

श्री रामगोपाल गर्ग (I.P.S.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा, श्री डी0 रविशंकर (I.P.S.) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के निर्देशन में अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु सभी पहलुओं को सूक्ष्मता से अवलोकन करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया था। विवेचना दौरान पता चला कि मृतक भूखम राम का जमीन विवाद था, अकेला रहता था शराब भी पीता था एवं बैगा गुनिया का काम करता था। सभी पहलुओं को तस्दीक करने के पश्चात पता चला कि आरोपी सुखी राम के पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर बैगा गुनिया ईलाज कराने के लिए मृतक के पास लेकर आया था मृतक के द्वारा तुम्हारी पत्नी को दवाई दिया गया है, बदले में दारू, बकरा, मुर्गा एवं पैसा लगेगा। आरोपी ने मृतक को दारू बकरा, मुर्गा एवं पैसा दिया एवं झाड़ फूंक किया परंतु उससे आरोपी की पत्नी का मानसिक संतुलन और बिगड़ गया, पागलपन का दौरा पड़ने लगा, इस बात को लेकर आरोपी सुखी राम गुस्से में था एवं दिनांक 09.02.2023 को रात्रि करीब 09 बजे उसके घर गया जहाँ पर मृतक भुखम राम से मिलने के बाद भुखम के द्वारा आरोपी को गाली-गुप्तार कर दिया गया जिसे आरोपी गुस्से में आकर कि तुम मेरे घर को बिगाड़ दिये हो जिससे मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उपर से तुम मुझे भी गाली-गलौज कर रहे हो कहकर गुस्से में आकर खाट में बैठे मृतक भुखम राम को लकड़ी के मोटा डण्डा से ताबड़तोड़ प्रहार किया गया जिससे मौके पर ही मृतक की मृत्यु हो गई, आरोपी से घटना में प्रयुक्त खुन लगा डण्डा जप्त किया गया है। प्रकरण का आरोपी सुखीराम उम्र 48 वर्ष निवासी राताखोंड थाना सीतापुर के द्वारा उक्त हत्या करने का अपराध घटित स्वीकार करने पर धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि संतोष तिवारी, प्र0आर0 418 वैकट रमन पाटले, आरक्षक 543 अजय खेस, 169 पवन पैकरा, 118 लवकुमार चौहान, 332 कमलेश्वर वर्मा, 616 प्रमोद जोल्हे, 613 कमलशांति खलखो, 15 अनिस एक्का, म0आर0 658 रिम्पा पैकरा, सैनिक 118 दिनेश पैकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*