Jashpur
*ब्रेकिंग जशपुर :- महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 17 वोट वहीं सरपंच के पक्ष में मात्र 3 वोट इस तरह से हुआ पंचों के सम्मेलन में छीन गई कुर्सी,,,,,*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार / जशपुर:- जशपुर के फ़रसाबहार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत- तपकरा से बड़ी खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि उपसरपंच सहित पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम फ़रसाबहार के समक्ष रखी गई थी । जिसको लेकर एसडीएम फरसाबहार के टीम द्वारा पंचों के समक्ष मतदान कराया गया जिसमे 17 अविश्वास के मत पर मिला वही 3 मतदान सरपंच को मिला जिसमे ग्राम पंचायत तपकरा के सरपंच की कुर्शी खिंसक गई । मामला फ़रसाबहार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तपकरा की है , बताया जा रहा है कि अविश्वास पंचों की टीम को 17 एवं सरपंच को 3 मतदान मिले हैं जिसमे तपकरा सरपंच श्रीमति मीना देवी की कुर्शी छीन गई है । जानकारी अनुसार उपसरपंच सुभाष ताम्रकर सहित पचों का आरोप था कि पंचायत में लगभग 74 लाख का फर्जी आहरण एवं सरपंच श्रीमति मीना नायक द्वारा पंचों सहित आम जनता को गाली – गलौच एवं वित्तिय अनिमित्तता का आरोप लगाते हुए फ़रसाबहार एसडीएम को अविश्वास के लिए प्रस्ताव रखा था जो आज राजीव गांधी भवन तपकरा में शबाब खान एसडीएम फ़रसाबहार के आदेशानुसार कमलेश कुमार मिरी एवं टीम द्वारा मतदान कराई गई जिसमें 17 अविश्वास पर मतदान मिला वही सरपंच के पक्ष में स्वयं सरपंच सहित 3 मत मिला है और कुर्शी छीन गई ।