जशपुरनगर। छः सूत्रिय मांगों को लेकर अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन ने शिक्षक दिवस की बहिष्कार करते हुए सोमवार को धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया कि संगठन के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यान इन मांगों की ओर लगातार आकृष्ट कराया जाता रहा है। लेकिन,आश्वासन के बावजूद,इन मांगों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से पहल नहीं की गई है। संगठन की प्रमुख मांगों में अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लागू किया जाए। शिक्षक और कर्मचारियों को 1 जुलाई 2013 से शिक्षक संवर्ग के समान वेतनमान दिया जाए। दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को शिक्षक पंचायत और नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के समान 7 वां वेतनमान और पदनाम परिवर्तन किया जाए। अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं के लिए शासन से भर्ती नियम जारी किया जाए और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में वर्ष 2014 से लगे भर्ती प्रक्रिया से प्रतिबंध हटाया जाए। इन मांगों को लेकर कल जिले भर के अनुदान प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारी रणजीता स्टेडियम में जुटेगें।
