Chhattisgarh
*Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10 डिसमिल भूमि में पाया गया अवैध निर्माण, पढ़िए कहां किया गया है फर्जीवाड़ा…*
Published
2 months agoon
जशपुरनगर। खेतों को पानी के लिए कई दशक पहले बनाई गई नहर जो अब नाला में तब्दील हो गई है और अब उसपर कब्ज़ा भी कर ली गई है, आरोप है की राजस्व दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ कर नहर को हटाकर भूमि को निजी स्वामित्व में दर्शाया गया, बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत रायकेरा चौक रायकेरा कांसाबेल मार्ग पर अनामिका प्यूल्स पेट्रोल पंप संचालित है और इसी से लगा हुआ एक मकान भी बना है, आरोप यह है की जिस जमीन पर पेट्रोल पम्प और घर है उस जमीन के बीचो बिच से नहर गुजरा हुआ है, नहर के लिए सरकार ने जमीन अधिग्रहण किया था भू – अर्जन के एवज में मुआवजा भी दिया था,
मिली शिकायत के अनुसार निकोलस आ0 करीया जाति उरांव निवासी रूपसेरा के स्वामित्व की भूमि खसरा न. 506 रकबा 1.30 हे. जिस पर पूर्व से डोडकी आर० बी०सी० सिचाई विभाग द्वारा नहर निर्मित किया गया है। जिसका नक्शा सिंचाई विभाग में अंकीत है। निकोलस आ0 करीया द्वारा सिंचाई विभाग से भू- अर्जन के एवज में मुआवजा प्राप्त कर चुका हैं शासन को गुमराह कर दस्तावेज में छेड़छाड कर बोधराम चौहान के द्वारा नहर भूमि को रिकार्ड से हटाकर श्रीमती अनामिका टोप्पो के नाम पर, रजिस्ट्री करा लिया गया है । तथा हिन्डुस्तान पेट्रोलियम के द्वारा रायकेरा पेट्रोल पंम्प हेतु जारी विज्ञापन में चाहे गये दस्तावेजो के पूर्ति हेतु गलत ढंग से तैयार दस्तावेजा का सहारा लेकर पेट्रोल पंम्प स्वीकृत कराया गया है। इनके द्वारा राजस्व विभमाग के दस्तावेजो में छेड़छाड कर नक्शा मे से नक्शे में नहर अंकीत को हटाकर सामान्य भूम का नक्शा दर्शाया गया है। जबकि नहर की भूमि गें पेट्रोल पंम्प स्वीकृत होना संभव नही है। इतना ही नही खसरा नं 505 जो सिंचाई विगांग द्वारा डोड़की आर0 बी0 सी0 के नहर की भूमि का फर्जी बटांकन करा कर स्वयं के लिए घर बनाकर स्वयं निवास करते है। एवं अन्य 04 मकान को किराये पर दे रखे है, आरोप है की जिस जमीन पर पेट्रोल पम्प और घर है उस जमीन में नहर विभाग का लगभग 30 डिसमिल जमीन है, पेट्रोल पम्प एव घर बनाने के लिए नहर का रुख भी बदल दिया गया और नहर के ऊपर ही घर बना दिया गया,
राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र खुंटे ने बताया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा बगीचा तहसील में अनामिका पेट्रोल पम्प को लेकर एक शिकायत की गई है, शिकायत के आधार पर मौके पर जाँच किया गया. जाँच में अनामिका पेट्रोल पम्प द्वारा लगभग 10 डिसमिल जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है बाकि जमीन खाली है…….