Jashpur
*breaking jashpur:- कैलाश गुफा से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी पिकअप पलटी, कई घायल, मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, सीएम कार्यालय ने लिया खुद संज्ञान और की ये सहायता…*
Published
2 months agoon
जशपुरनगर। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां खुड़िया रानी से दर्शन कर कैलाश गुफा जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी सड़क से नीचे की सड़क पर गिरते हुए पलट गई। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना बगीचा के सोनगेरसा गांव के पास की है। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गए। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर भेजी गई है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।
हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस भेजने में थोड़ी देरी हुई, क्योंकि बगीचा की एंबुलेंस पहले से व्यस्त थी। इसके कारण सरगुजा जिले के बतौली से एंबुलेंस को बुलाने में समय लगा। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए और सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैंप कार्यालय ने इस हादसे का तुरंत संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। घायलों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है।घटना में घायल सभी श्रद्धालु फरसाबहार तहसील के फरदबहार गांव के बताए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा उनके परिवारों को सूचित किया गया है।