जशपुरनगर। दिनांक 21.10.25 को थाना लोदाम पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी , लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्डा के पास आम के बगीचे में कुछ लोग चटाई बिछाकर जुआ का फड़ लगाए हैं, व ताश पत्ती से रुपए पैसे का दांव लगाकर कर जुआ खेल रहे हैं।
➡️ जिस पर थाना लोदाम पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान, ग्राम कुल्डा के आम बगीचा की घेर बंदी की गई , व वहां एक आम के पेड़ के नीचे चटाई बिछाकर, जुआ खेलते 09 जुआड़ीयों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः01. महेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी लोदाम।
02. रंधु राम उम्र 40 वर्ष निवासी लोदाम।
3. उमेश लोहार उम्र 60 वर्ष, निवासी मेराल, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)।
4. सतीश राम, उम्र 35 वर्ष निवासी कुल्डा लोदाम।
5. शिवधनी प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी लोदाम।
6. परवेश साहू उम्र 34 वर्ष, निवासी लोदाम।
7. परमेश्वर राम उम्र 42 वर्ष, निवासी लोदाम।
8. राजकुमार गुप्ता, उम्र 38 वर्ष निवासी लोदाम।
9. मारकंडे सिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी लोदाम
का रहने वाला बताया । पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए जुआड़ीयों के कब्जे से जुआ फड़ का 14 हजार 01 सौ नब्बे रु,52पत्ती ताश की गड्डी , दो चटाई व 06 नग एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 04 नग मोटर साइकल को भी जप्त किया गया ।
➡️ मामले में पुलिस के द्वारा उक्त सभी 09 जुआडीयो के विरुद्ध थाना लोदाम में छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3,के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
➡️ मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक महेश्वर यादव, हेमंत कुजूर, सुमित कुजूर व जशवंत मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र से पुलिस ने जुआ खेलते हुए,09लोगों को पकड़ा है, जुआड़ीयों से 14 हजार 190रु ताश पत्ती, मोबाइल फोन, व मोटर साइकल को बरामद कर जप्त किया गया है , जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।*
