Jashpur
*ब्रेकिंग जशपुर:-भटका हुआ जंगली हिरण(कोटरा) पहुंचा सन्ना के इस बस्ती में,आवारा कुत्तों ने किया हमला, ग्रामीणों की जागरूकता ने बचाई हिरण की जान,अब वन विभाग….पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता) :- जशपुर जिले के सन्ना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि आज सुबह जंगल से भटक कर एक जंगली हिरण(कोटरा) सन्ना के कुम्हारटोली बस्ती आ पहुंचा जिसके बाद कुत्तों ने हिरण को देख उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद हिरण घायल हो गया।वहीं जब वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो हिरन को कुत्तों से बचा कर एक घर मे रखा और फिर सन्ना वन विभाग को इसकी सूचना दिया।सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर जा पहुंचा और घायल हिरण को पकड़ कर पशु चिकित्सक से तत्काल इलाज कराना शुरू कर दिया।हिरन(कोटरा) की हालत गम्भीर बताई जा रही है।प्राथमिकी ईलाज उपरांत हिरण को सन्ना वन विभाग में रखा गया है।
वहीं इस जंगली हिरण (कोटरा) को बचाने में ग्रामीणों में मुख्य रूप से अजित कुमार बरवा,जयजीत कुमार बरवा,राजेन्द्र यादव सन्ना वन विभाग की टीम वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर विनीत तिर्की परिसर रक्षक सन्ना,तारिक अनवर परिसर रक्षक डुमरकोना,महेश्वर सिंह,अमृत केरकेट्टा,जुगल तिर्की मुख्य रूप से सामिल थे।