जशपुरनगर:- कलकत्ता के RGKAR मेडिकल कालेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ हेल्प फेडरेशन के आव्हान पर चिकित्साकर्मियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिले के बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला हेल्थ फेडरेशन के संयोजक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि कलकत्ता के मेडिकल कॉलेज में घटित घटना निंदनीय हैं.जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम हैं. हमारा उद्देश्य ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकना है.ताकि फिर कोई दरिंदा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले उसे याद हो कि इसके क्या परिणाम होता हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि हम चिंतामुक्त सुरक्षित रहकर अपनी सेवाएं दे सकें. ताकि समाज हमारी भावनाओ को समझ सकें। रैली में घटना से नाराज कर्मचारियों ने हाथों में तख्ती लेकर दुष्कर्मियों को फाँसी दो,क्या मेरे पिता एक महिला को रात में काम करने देंगे,मुझे कौन बचायेगा जैसे नारे लगाते हुए,चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाले चिकित्साकर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग की।