*Breaking Jashpur :ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने इस तरह से किया गिरफ्तार…….आखिर कब थमेगा तश्करी का यह सिलसिला….*

 

कोतबा।उड़ीसा राज्य से गाँजे की तश्करी का खेल बढ़ता ही जा रहा है।अब गाँवो के रास्ते मोटर सायकल में गांजा की तश्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। मुखबिर सूचना पर कोतबा पुलिस ने सुरंगपानी के चंदन चौक पीठाआमा रास्ते में घेराबंदी कर 10 किलो गांजा सहित दो तश्कर को धर दबोचा,मोटरसाइकिल मोबाईल जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। आए दिन गाँजे तश्करी के मामले सामने आ रहे है। तस्करों के लिए जशपुर जिला सबसे सुरक्षित जिला बना हुवा था। जिस चैन को तोड़ने का भरपूर प्रयार जशपुर जिला पुलिस करती नजर आ रही है।वर्षो से इसी जिले से होते हुए गांजा तस्कर मध्यप्रदेश, बिहार, उतरप्रदेश और दिल्ली तक गांजा तस्करी करते है। जशपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तश्करो पर लगातार दबिश दे रही है। लेकिन तस्कर गांजा तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। रोजाना नए हथकण्डे अपना रहे है। अब गाँवो के रास्ते मोटरसाइकिल से तश्करी करते 2 आरोपी को कोतबा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की अल्प सुबह चौकी प्रभारी कोतबा जयसिंह मिर्रे को मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में बोरी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भर कर तश्करी की जा रही है। एवं उक्त गांजा को खपाने के लिए उड़ीसा से लैलूंगा के रास्ते पीठाआमा की ओर लाया जा रहा है।जिस पर चौकी प्रभारी कोतबा जयसिंह मिर्रे व उनकी टीम पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति प्रतिभा पांडेय,एसडीओपी पत्थलगांव मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार सीमावर्ती इलाकों में जाँच चल रही है।मुखबिर सूचना मिलते ही हमारी टीम के साथ तत्काल रवाना हो कर सुरंगपानी के चंदन चौक में पीठाआमा के रास्ते में घेराबंदी कर दबिश देकर एक काली रंग की पल्सर मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 13 डब्ल्यू 1302 की तलाशी लेने पर उसके पास से मौके पर 10 किलो गांजा मोबाइल फोन,मोटर साइकिल जब्त किया गया है। जहां पीठाआमा निवासी टंकेश्वर यादव व मिरोज किंडो के पल्सर मोटर साइकिल से 10 किलो गांजा गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्घ अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 20 बी , एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायीक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

-->