Chhattisgarh
*Breaking Jashpur : फिर सामने आया फर्जी रजिस्ट्री का मामला,मृत व्यक्ति की जमीन को जालसाजों ने डेढ़ लाख में कर दिया रजिस्ट्री,आखिर कब रुकेगा सिलसिला?…..*
Published
2 years agoon
जशपुर नगर। जिले में एक बार फिर मृत व्यक्ति की जमीन को फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के कामारिमा निवासी किसान भानु प्रताप यादव ने पंडरापाठ पुलिस से की गई शिकायत में बताया है दो माह पूर्व एक वाहन के टायर पंक्चर बनवाने के लिए वह बगडोल के मिस्त्री मोहम्मद शाहिद के दुकान पर गया हुआ था। बातचीत में मो शाहिद ने बताया कि कामारिमा में ठुठा रमजान के नाम से 0.82 एकड़ जमीन है। बुजुर्ग होने के कारण वह खेती नहीं कर पा रहा है। इस जमीन को वह बेचना चाहता है। पीड़ित के अनुसार आरोपी मोहम्मद शाहिद से उसका पुराना परिचय था। इसलिए उसने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। इस जमीन के लिए 2 लाख रुपए की मांग मोहम्मद शाहिद ने की थी। बातचीत के बाद 1 लाख 62 हजार में तय हुई। पीड़ित के अनुसार,सारा बात तय होने के बाद उसने जमीन मालिक ठुठा रमजान से मिलाने की बात आरोपी मोहम्मद शाहिद ने की। इस पर आरोपी ने षड्यंत्र के तहत एक वृद्ध व्यक्ति से बगडोल में उसे मिलाया और उसे ठुठा रमजान बताते हुए परिचय कराया। उस वृद्ध ने बताया कि वृद्धावस्था के कारण वह अब कामारिमा में नही रह पाता,इसलिए वह जमीन बेचना चाहता है। सब बातें तय होने के बाद 10 मार्च को उसे तय रकम 1 लाख 62 हजार,गवाह और रजिस्ट्री खर्च के साथ बुलाया और 11 मार्च को 50 हजार रुपए का चेक और 1 लाख 12 हजार रुपए रुपए नगद दिया। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित को ग्रामीणों से पता चला कि भूमि स्वामी ठुठा रमजान की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जिसने ठुठा रमजान बन कर जमीन की रजिस्ट्री की है,वह वास्तव में उस्मान खान है। पीड़ित की रिपोर्ट की जांच के बाद बगीचा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहिद और उस्मान खान के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।