Jashpur
*breking jashpur:- जिले के कांग्रेसी नेताओं पर जमकर बरसे आदिवासी नेता गणेश राम भगत,40% कमीशन लेने का लगाया गम्भीर आरोप और कहा पाठ को लूट का अड्डा बना रखे हैं कांग्रेसी नेता…जिले के बीहड़ गांव पहुंचे और शिकायतों का लग गया अम्बार,पहाड़ी कोरवा जमीन मामला भी….देखिये वीडियो*
Published
2 years agoon
जशपुर,सन्ना:- जशपुर जिले में इन दिनों राजनीति एकबारगी गरमाते हुए दिखाई दे रही है।अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत इन दिनों जिले के बीहड़ पाठ क्षेत्र के दौरे पर देखे जा रहे हैं।बता दें कि बीते दिनों श्री भगत का काफिला जिले के पाठ क्षेत्र में कुरकुरिया गांव पहुँचा था।जहां पूर्व मंत्री गणेश राम भगत से मिलने पूरे गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गये।वहीं पूर्व मंत्री के पहुंचने के बाद क्षेत्र के अनेक समस्याओं को ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से बताया।इसी बीच पहाड़ी कोरवा परिवार के भी कुछ लोग वहां पहुंच गये और वर्तमान सरकार के द्वारा कोरवा परिवार पर किए जा रहे अन्याय को चिल्ला चिल्ला कर बताने लगे।कोरवा परिवार का आरोप था कि अभी की सरकार उन्हें कई महीनों से पेंशन की राशि नही दी है , भूमाफियाओं के द्वारा उनकी जमीन लगातार हड़पी जा रही है जिसे लेकर सरकार और उसके नुमाइंदों के द्वारा कुछ नही कहा जा रहा है।
जिसके बाद पूर्व मंत्री श्री भगत भी आग बबूला हो गये और वर्तमान कांग्रेस सरकार के नेताओं को जमकर घेरा और कहा कि इस सरकार के नेताओं के द्वारा सरपंच सचिव से प्रति निर्माण कार्य पर 40% कमीशन लिया जा रहा है यही कारण है कि क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्य हो रहा है और पाठ क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में कभी नक्सलियों का नंगा नाच होता था और गरीबों पर अत्याचार किया जाता था जिसे हम लोगों ने मिल कर पाठ क्षेत्र से नक्सलियों को खदेड़ा और पाठ में अमन चैन आया है। परन्तु जब से कांग्रेस की सरकार बनी है उसके द्वारा लगातार पाठ क्षेत्र को लूट का अड्डा बना दिया गया है और पहाड़ी कोरवा, आदिवासी और यादव समाज के बीच आपसी कटुता फैला कर राजनीति की जा रही है जिससे अब यहां का अमन चैन खत्म हो गया है।उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पाठ क्षेत्र में शांति लाना है।
आपको बता दें कि प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत लगातार जिले की जनता की आवाज के रूप में कार्य करते रहते हैं।वहीं श्री भगत के आज भी हजारों राजनीति में मंजे हुए समर्थक हैं वहीं पाठ क्षेत्र में आज भी इनकी तूती बोलती है।एक निजी सर्वे के अनुसार पूर्व मंत्री जिले की जनता की पहली पसंद वाले नेता बताये जा रहे हैं।इनका बेबाकी से जनता के लिए आवाज उठाना है एक आवाज में शासन और प्रशासन को हिला कर रख देने वाले पहले नेता माने जा रहे हैं।श्री भगत के साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,सरंक्षक राजू गुप्ता,सन्तन यादव,सुखलाल,बिपता राम,जितेंद्र,घुड़ा राम,रामलाल यादव,मोतीलाल शामिल थे।