Crime
*Breaking Jashpur : एसपी जनदर्शन में दो महिलाओं को मिला न्याय,दुष्कर्मी पहुँचा जेल,प्रताड़ित का आरोपी पति के खिलाफ भी होगी कार्रवाई….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर नगर। एसपी राजेश अग्रवाल के जनदर्शन में न्याय की उम्मीद लेकर पहुँची दो महिलाओं को तत्काल राहत मिली। कोतवाली थाना क्षेत्र की महिला वनकर्मी ने एसपी राजेश अग्रवाल से शिकायत की कि उसका पति,उसे और उसके बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करता रहता है। शिकायत पर एसपी ने तत्काल आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देकर पीड़ित महिला और उनके बच्चों को राहत दी है। इसी प्रकार लोदाम चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने की शिकायत एसपी जनदर्शन में की। इस पर एसपी ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश पर लोदाम पुलिस ने आरोपी नागेंद्र राम के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर,गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इसके साथ ही एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने एसपी से सेकेंड हैंड बोलेरो खरीदने पर,वाहन मालिक द्वारा तय कीमत से अधिक रकम लेने के बाद भी,वाहन का नाम ट्रांसफर न करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। इस एसपी ने मामले की जांच कर,कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि कलेक्टर जन दर्शन की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने एसपी जनदर्शन शुरू किया है। हर सप्ताह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित होने वाले इस जनदर्शन में पुलिस कप्तान स्वयं पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याओं को सुनते है और उनका निराकरण करते है। जिले में इसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है।