Uncategorized
*Breaking jashpur:- कोरवाओं पर किसकी लग गई है नजर ?शरीर और आत्मबल से मजबूत कोरवा आये दिन आखिर आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठा रहे हैं ?सरकार इस विषय पर गम्भीर क्यों नहीं है ?*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। जिले में पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोरवा आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने को मजबूर हैं ।शरीर और आत्मबल से मजबूत कोरवा आखिर आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने को क्यों मजबूर हैं ।बगीचा का सामरबार में एक ही परिवार के चार लोगों का पेड़ पर टँगा शव मिलने की गुत्थी अभी सुलझी नही थी कि आज सुबह 8 बजे फिर एक कोरवा युवक का शव पेड़ पर टँगा मिल गया ।
बताया जा रहा है कि आज सुबह बगीचा के हाईस्कूल के आगे कल्याण आश्रम के खेत के मेढ़ के पास मृतक नाजिर राम पिता बीरबल उम्र 47 वर्ष लगभग निवासी बगीचा गमरिया का रहने वाला था। सुबह कोरवा युवक का शव फरसा पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया ।स्थानीय लोगों के अनुसार युवक रात में अपने परिवार के साथ अच्छे से खाना खाकर सोया था ,वह सरगुजा जिले से आकर बगीचा में अपने ससुराल में रहकर बहादुर होटल में काम करता था उंसके तीन लड़के और एक लड़की है ।
मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को उतारकर पंचनामा की कार्यवाही कर चुकी है और मौत के कारण की जांच में जुटी है ।
बहरहाल पुलिस की जांच से स्पस्ट होगा कि मृतक की मौत हत्या है या आत्महत्या ।लेकिन एक सवाल तो अभी तक अनुत्तरित है कि आखिर पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोरवाओं की सन्दिग्ध मौत क्यो हो रही है ?