Jashpur
*breaking jashpur:- जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले निर्माण इकाइयों के कार्यादेश को किए गए निरस्त,जिले भर में इस योजना के तहत बरती जा रही है लापरवाही*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर 16 मई 2023/जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में जल जीवन मिशन अंतर्गत 477 कार्यादेश जारी किए गये हैं, जिसमें कई ठेकेदारों व फर्म के द्वारा कार्यादेश दिनांक से 90 दिवस बीत जाने के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है एवं कई ठेकेदारों व फर्म के कार्य के प्रगति अत्यंत धीमी है। ऐसे समस्त ठेकेदारों व फर्म के कार्यादेश को अधीनस्थ सहायक अभियंताओं के द्वारा निरस्त करने की अनुशंसा की गई है।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 10 मई 2023 को रखी गई थी। जिसमें श्री संजय सिंह अधीक्षण अभियंता लो.स्वा.यां.वि. मण्डल अम्बिकापुर, श्री एच.के. शेण्डे कार्यपालन अभियंता लो.स्वा.यां.वि. जशपुर, समस्त सहायक अभियंता, उप अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित रहे। अनुबंधों के कार्य प्रगति की समीक्षा उपरांत लिये गये निर्णय अनुसार जिले के जिन अनुबंधित कार्यों में धीमी प्रगति एवं 90 दिवस से अधिक समय पश्चात अप्रारंभ कार्य की स्थिति है, उसके अतंर्गत 17 अनुबंध निरस्त किये गये तथा 11 अनुबंधों की धीमी प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, निरस्त अनुबंधों में मेसर्स यूनाईटेड डीलर्स, मेसर्स जय माता दी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स दीपनारायण मिश्रा, मेसर्स गायत्री कंस्ट्रक्शन, मेसर्स एजाइल वर्क प्रा.लि. के अनुबंधों को निरस्त किया गया है।