Jashpur
*ब्रेकिंग जशपुरनगर:- NO BAG DAY के पहले शनिवार को ही, मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना,शिक्षाविभाग ने नहीं कराई आदेशों का पालन,डीईओ ने कहा सभी विभाग प्रमुखों को भेजा गया निर्देश के पालन का आदेश., पर नहीं हुआ..??,शिक्षाविभाग ने नहीं दिखाई सक्रियता,बस्ते के बोझ से लदे दिखे शासकीय और निजी संस्थानों के बच्चें..!पढें ग्राउंडजीरो ई न्यूज की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट..!*
Published
2 years agoon
*सजन बंजारा-मयंक शर्मा की रिपोर्ट.!*
*कोतबा,जशपुरनगर:-* प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शनिवार से स्कूलों में कक्षा 8 वीं तक *NO BAG DAY* मतलब बिना बैग आज के दिन बच्चों को स्कूल जाने की छूट मिलेगी, बच्चों को बस्ते के बोझ से निजात देने के लिए शनिवार को ‘नो बैग डे’ घोषित किया गया है। विभागीय निर्देश के बाद आज छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पहला नो बैग डे होगा।
लेकिन इसके विपरीत इसका पालन ज्यादातर निजी व शासकीय स्कूलों में नही किया गया.और कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों सम्पूर्ण विषय के पुस्तकों लेकर बुलाया गया.अब शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इसका परिपालन नही करना इनकी सजगता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक इस दिन बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों को शनिवार को “नो बैग डे” करने का फैसला किया है। “नो बैग डे” में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि कराई जाएंगी। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी सभी शिक्षा संस्थानों में जारी कर दी है। राज्य सरकार के मुताबिक स्कूल के लिये रुचि जागृत और पढ़ाई के साथ साथ योग,व्यायाम,खेलकूद,सांस्कृतिके,साहित्यिक शिक्षा एवं डिस्कसन और लाइब्रेरी में समय बीते जिससे स्कूली बच्चे हर शनिवार उत्सुकता से स्कूल पहुचेंगे।
स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है।
सरकार के मुताबिक शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।
इस आदेश के पालन के लिये जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि “नो बैग डे” के दिन स्कूलों में शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग समय में योग, व्यायाम, खेल, एक दूसरे से सीखना तथा सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां होंगी। पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में व्यायाम, योग, खेल प्रतियोगिता, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियां, मूल्य-शिक्षा, कला-शिक्षा,आदि दी जाएंगी।
मामले को लेकर जिला शिक्षाधिकारी जे.के.प्रसाद से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षाधिकारी निर्देश जारी कर नो बैग डे का पालन करने के साथ ही मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करने सुनिश्चित किया गया है।