Uncategorized
*ब्रेकिंग :- जशपुर की साहसी बेटी प्रगति ने अकेले ही क्रॉस किया बार्डर ,जल्द ही सकुशल लौटेगी भारत……..पिता ने बताई आपबीति कैसे……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।उधर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आश्वासन मिलता रहा इधर जशपुर की साहसी बेटी प्रगति मिश्रा ने स्वयं यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया के रिफ्यूजी कैम्प पहुँच गई ।प्रगति मिश्रा ने फोन पर अपने पिता राम जी मिश्रा को बताया कि वह कल रात 1 बजे के लगभग रिफ्यूजी कैम्प पहुँच चुकी है जहां अभी भी लगभग 2000 छात्र रुके हैं और सभी सुरक्षित हैं।वह रात में मेट्रो की सहायता से बार्डर के पास पहुँची और पैदल बार्डर पार किया ।प्रगति ने बताया कि वह अभी वहीं रुकेगी और उसे भारत पहुँचने में लगभग 3-4दिन और लगेंगे।प्रगति के पिता ग्राउंड जीरो से चर्चा करते हुए बताये की उन्हें राज्य सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा और उनकी साहसी बेटी ने बिना किसी सहायता के ही ही बार्डर क्रॉस के ली है।और जल्द ही वह सकुशल वापस भारत आ जायेगी ।ज्ञात हो कि छतीसगढ सरकार के द्वारा श्री गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी दिल्ली में बनाया है लेकिन परिजनों का कहना है कि उनसे बात हुई किन्तु सिर्फ उन्हें वहां से आश्वासन ही मिला है ।भारत मे मेडिकल की पढ़ाई की अपेक्षा यूक्रेन में मात्र1/4 भाग खर्च आता है इसलिए प्रगति के पिता ने उसे मेडिकल की पढ़ाई के लिए वर्ष 2016 में यूक्रेन भेजने का निर्णय किया ,जहां प्रगति इस वर्ष 5 वें वर्ष की पढ़ाई
बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी nmu किव में कर रही है।प्रगति के पिता ने बताया कि जब से यूक्रेन और रूस की लड़ाई छिड़ी है तब से वे रात रात भर जाग कर 2-2घण्टे में बेटी के अपडेट लेते रहे हैं।अब जब बेटी सुरक्षित वापस आ रही है तब प्रगति के परिवार ने चैन की सांस ली है ।बहरहाल ग्राउंड जीरो प्रगति के सकुशल घर वापसी तक नजर बनाए हुए है और हर अपडेट से आपको अवगत कराते रहने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आह्वान करता है कि अगर और भी कोई छात्र या व्यक्ति यूक्रेन में फंसा हो तो हमें सूचित करें ।