जशपुरनगर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने एक बार फिर राशन कार्ड न बन पाने की समस्या पहुंची। इस गांव के प्रेमनगर मोहल्ला निवासी नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को राशन कार्ड न बन पाने की समस्या बताते हुए,मदद की गुहार लगाई। नारायण ने बताया कि खाद्य अधिकारी के कहने पर उसने सरपंच के पास निवेदन किया था। उन्होनें बताया कि पंचायत में 18 राशनकार्ड निरस्त की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पता करके कार्रवाई होगी, आपका हक़ जरूर मिलेगा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री के प्रवास से पहले जिला प्रशासन ने जिले भर में जनचौपाल का आयोजन कर,जाति,निवास,आय प्रमाण पत्र के साथ राशन कार्ड के साथ राजस्व संबंधी मामलों के निबटारे के लिए अभियान चलाया था ताकि मुख्यमंत्री के सामने इस तरह की शिकायतें न पहुंच सके। लेकिन,प्रवास के पहले ही पडाव में राशन कार्ड की मिली शिकायत ने,प्रशासन के इस अभियान पर सवाल खड़ा कर दिया है। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सार्वभौम पीडीएस लागू किया। 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया, इस योजना में साढ़े तीन साल में 2000 करोड़ रूपए की सहायता दी है। रघुनाथ पुर के किसान फणीधर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होनें डेढ़ लाख रूपए का ऋण कृषि कार्य के लिए लिया था। यह पूरा माफ हो जाने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। महिला किसान मुक्ति देवी ने बताया कि उनका भी 80 हजार का कृषि ऋण माफ हुआ है।