बगीचा/ कांसाबेल–बगीचा मार्ग पर गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोटमहुआ के पास शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल घुघरी गांव के बताए जा रहे हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दुर्घटना में शामिल कार सरईपानी की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतीक सिंह और ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए पुलिस को सुचना
दी है।
