IMG 20230615 WA0162

*Breking News:-आरक्षक से प्रधान आरक्षक की योग्यता सूची जारी,सरगुजा रेंज में 97 उतीर्ण हुये प्रधान आरक्षकों की आईजी राम गोपाल गर्ग ने योग्यता सूची की जारी,देखें लिस्ट किसे मिली…!*

 

जशपुरनगर:-पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश परिपालन में आज सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में रेंज स्तरीय आयोजित विभागीय पदोन्नति परीक्षा में आरक्षक से प्रधान आरक्षक हेतु कुल 97 उत्तीर्ण योग्य प्रधान आरक्षकों की योग्यता सूची रेंज के पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिलों में जारी किया गया।

योग्यता सूची में नाम लाये गये प्रधान आरक्षकों का (पी.पी. कोर्स) परिणाम के आधार पर विभागीय प्रक्रिया अनुसार अपने तैनाती जिला इकाई में आगामी दिनों में रिक्त पदों के विरुद्ध पदोन्नति प्रदान की जावेगी। योग्यता सूची में दर्शित नाम के संमुख यदि किसी के विरुद्ध कोई विभागीय जांच/अपराधिक प्रकरण दर्ज पाये जाने पर उनकी पदोन्नति प्रक्रिया प्रभावित होगी।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सरगुजा रेंज अंतर्गत विभागीय पदोन्नति में कुल 97 प्रधान आरक्षकों के पदोन्नति होने से रेंज के थानों में विवेचकों की कमी दूर होने के साथ साथ लंबित प्रकरणों का समयावधि में निकाल होना व घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।

साथ ही आईजी श्री गर्ग द्वारा कहा गया कि रेंज में चलाए जा रहे बीट सिस्टम प्रणाली व सशक्त एप की मॉनिटरिंग विवेचकों द्वारा निरंतर किया जावेगा। इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बल की वृद्धि होने से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण लगाने के साथ साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना पूतांग, भूतही मोड़ जैसे इलाके में विशेष टीम तैयार कर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त होगी।

अगली कड़ी में आईजी श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा कहा गया कि पुलिस विभागीय प्रमोशन की प्रकिया से पुलिस बल के जवानों का सकारात्मक दक्षता,परिवर्तन के साथ-साथ मनोबल, उत्साह के साथ हौसले भी बढ़ेगा।

देखे सूची👇

IMG 20230615 185232 IMG 20230615 185258 IMG 20230615 185343 IMG 20230615 185410

-->