InShot 20240606 150552311

*Breking News:-दर्दनाक सड़क हादसा,बेकसूर पिता पुत्र की घटना स्थल पर मौत,तेज रफ्तार की कहर ने ली जान,हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार..!*

 

जशपुरनगर:-जशपुरांचल में फर्राटेदार चालकों के कहर से सड़के लाल होने लगी है.ऐसे लापरवाह चालक ने निर्दोष पिता पुत्र की असामयिक जान ले ली.घटना बीती रात की बताई जा रही है.घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है.जिससे घटना स्थल पर ही पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.और लापरवाह मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक के लगातार कार्यवाही के बाद भी फर्राटेदार और लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चालकों पर इस असर नहीं हो रहा हैं।

जानकारी के अनुसार जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र अंतगर्त तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चल रहे अज्ञात चालक ने बीती रात एक बाईक में सवार पिता पुत्र को सीधी ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर माैत हाे गई है।

बताया जा रहा है की बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम व उसका पुत्र रूपक कुमार एक बाईक में सवार हाेकर अपने दमाद के घर नकबार गये थे जहां से वाे देर रात अपने घर घाेघर लाैट रहे थे तभी ग्राम सरईपानी के समिप एक अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी जिससे दाेनाे पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई,मामले में बगीचा पुलिस मर्ग कायम कर शव काे पीएम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

-->