Crime
*ब्रेकिंग न्यूज:– गांजे को लेकर जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, बाइक में गांजे खपाने निकला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा,गांजे खपाने के फिराक में था आरोपी पुलिस ने घेराबंदी कर 3 किलो गांजे के साथ धर दबोचा…………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
दोकड़ा,जशपुरनगर।जिले भर में इन दिनों गांजे की तस्करी कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही हैं,जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, एसडीओपी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर सभी अंतर्राजिय सीमाओं पर नाकेबंदी कर
पुलिस द्वारा कड़ी जांच की जा रही है,साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी गांजे की तस्करी को लेकर भी पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी की कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में गांजे बरामद की जा रही है।जिले के पुलिस चौकी दोकड़ा क्षेत्र में गुरुवार की शाम को बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए धर दबोचा है।आरोपी तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम कोनपारा निवासी सुमर चौहान पिता सुग्रीव चौहान उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है, जहां आरोपी चौकी क्षेत्र के ग्राम गडला में गांजा खपाने के फिराक में था की पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा,आरोपी के यहां से 3 किलो गांजे बरामद की गई है,जिसके बाद दोकड़ा पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नारकोटिस एक्ट 20 बी के तहत अपराध कायम करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आभाष मिंज,आरक्षक मुकेश भगत, परसू राम भगत,प्रमोद रौतिया, युद्धिस्थिर यादव,इलिस्तर कुजूर,रुद्रमणि यादव की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।