रायपुर 14 दिसंबर 2023। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। मख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा के अलावे अलग-अलग विभागों के सचिव बैठक में मौजूद हैं। बैठक में कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद है। बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा होगी और कैबिनेट की मुहर होगी। खबर है कि आज 18 लाख आवासहीनों के आवास पर मुहर के साथ-साथ महतारी वंदन योजना और धान के बोनस को लेकर कैबिनेट की मुहर लेगी। वहीं पीएससी घाटाले में जांच के भी आदेश दिये जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने फेसबुक वॉल में बैठक की जानकारी देते हुये कहा है कि आज महानदी भवन नवा रायपुर कार्यालय में भाजपा सरकार के प्रथम कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर उनकी सरकार जनहितकारी एवं महत्वपूर्ण निर्णय लेने की बात कहीं हैं।