*ब्रेकिंग:- जशपुर में आई शर्मनाक घटना, दहेज में 10 लाख/कार की अतिरिक्त मांग पूरी नहीं हुई तो लौटा दी बारात, पहले भी दे चुके हैं 7 लाख, पैसों को लेकर जम कर हुई झड़प, दहेज मांग पूरी करने का साक्ष्य लेकर पिता कर रहे न्याय की गुहार, आधी रात को जयमाला के बाद जब….पुलिस ने कही ये बात, दूल्हा ने भी रखा अपना पक्ष…..पढ़िये पूरी खबर……..।*

 

लोदाम/जशपुर।जशपुर जिले के ग्राम लोदाम से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां पढ़े-लिखे एक सभ्य समाज में दहेज की लालच के कारण एक बनता हुआ रिश्ता टूट गया और पूरी सभा में रिश्ते बनने से पहले लड़की के साथ पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ भी टूट गया।
मिली जानकारी के मुताबिक लोदाम निवासी छोटे दवा व्यवसाई अजय गुप्ता ने अपनी लाडली बेटी (बीएससी) नर्सिंग की शादी लाखों सपने संजोए तपकरा निवासी नितेश कुमार गुप्ता पिता कुलेन्द्र गुप्ता के साथ तय की थी। दिल खोलकर स्त्री धन कहें या दहेज के रूप में लगभग 7 लाख और तीन पिकप में जरूरत के हर सामान दिए थे। इसके बावजूद सोमवार रात जब बारात आई तो यह बारात लड़की पक्ष के लिये दुःख का पहाड़ बनकर पहुंचा। धूमधाम से बारात निकाली और जयमाला भी हुआ। लेकिन जब जयमाला के बाद शादी के मंडप में वैवाहिक रश्म के लिए जब दूल्हे को मण्डप की ओर आमंत्रित किया गया तो दूल्हे और उसके परिवार ने एक कार या 10 लाख और नगद राशि की मांग करने लगा। अप्रत्याशित इस मांग पर पूरे कन्या पक्ष परिवार के होश उड़ गए।
दूल्हा पक्ष ने उक्त आरोप का खंडन किया है और अपनी सफाई दी है।
दुल्हन पक्ष ने कहा कि दूल्हा पक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा वहीं दुल्हन पक्ष हाथ जोड़कर मिन्नतें करने लगा। इस बीच दोनों के बीच झड़प भी हुई और दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष के लोगों पर सामान्य झड़प कर परिवार को अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया है। दुल्हन के पिता ने ग्राउंड जीरो को बताया कि रात में ही वे थाने भी पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद इस उम्मीद पर पूरा परिवार रातभर बैठा रहा कि दूल्हा और उसके परिवार वैवाहिक रश्म पूरी करने के लिए आएंगे लेकिन सुबह तक दूल्हा पक्ष शादी के लिए नहीं पहुंचा और रातों-रात पूरी बारात गांव से गायब हो गई।
घटना को लेकर पूरे लोदाम क्षेत्र के निवासी लामबन्द हैं और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले में दूल्हा पक्ष के दूल्हा नितेश कुमार गुप्ता ने अपना पक्ष रखते हुए ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ को बताया कि उक्त आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था को लेकर उन्होंने शिकायत की थी जिस पर लड़की पक्ष के द्वारा उन्हें धमकी दी गई। नितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि धमकी से वे डर गए और वे जशपुर सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना देते हुए समझौते का इंतजार भी उन्होंने किया। समझौते के लिए लड़की पक्ष के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के बाद थाने में सूचना देते हुए तो वे जशपुर से तपकरा आ गए। नितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जयमाला तक सब कुछ अच्छा चलता रहा जयमाला के बाद के रस्म के समय धमकी वाली घटना हुई। बतौर लेन देन के अकाउंट ट्रांसफर की बात को स्वीकार करते हुए नितेश कुमार गुप्ता ने कहा शादी में तो यह खर्च होता है, लेकिन पैसों को लेकर घटना नहीं हुई है। नितेश कुमार गुप्ता ने कहा उन्हें लड़की से कोई शिकायत नहीं थी लड़की के परिवार से उनकी नाराजगी थी।
बरहाल घटना का कारण जो भी रहा हो एक लड़की के इस मुकाम पर विवाह का टूटना एक बड़ी और शर्मसार करने वाली तथा कन्याओं के जन्म, बालिका सुरक्षा सहित भ्रूण हत्या जैसे मामलों को एक बार फिर जीवंत करने वाली घटना है। जिसके लिए जिम्मेदार जो भी है वह वर्तमान समाज के लिए किसी कलंक से कम नहीं है। इस पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए और घटना के लिए जो भी दोषी हो उसे किस प्रकार सजा मिलती है या आगे देखना होगा। घटना को लेकर ग्राउंड जीरो न्यूज़ ने जशपुर एसपी से भी पुलिस का पक्ष लिया।

मामले में जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों की बात सुनने व साक्ष्य का अवलोकन जांच करने के बाद विधिअनुरूप घटना सही पाए जाने पर नियमानुसार एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

-->