Crime
*ब्रेकिंग:- अज्ञात ट्रक ने हाइवे पर गिरा दिया गिट्टी, आधे दर्जन वाहन दुर्घटना के हुए शिकार, जन पहल से लोग गिट्टी हटाने में जुटे, प्रशासन बेखबर, सूचना पर पहुंची पुलिस, फिर भी ठोस पहल नहीं……..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। मंगलवार शाम स्टेट हाईवे 43 पर गम्हरिया दोड़का चौरा मार्ग में किसी अज्ञात ट्रक ने सड़क पर ही गिट्टी गिरा कर चला गया। शाम के वक्त हाईवे बीच गिट्टी गिरा देने से तेज रफ्तार चलने वाले इस ट्रैफिक में आधे दर्जन वाहन दुर्घटना के शिकार हो गए वहीं कुछ लोगों को चोट भी आई। घटना में वाहनों की खराब होने की भी खबर सामने आई है। इस स्थान पर जिस तरह गिट्टी रखी गई है उससे देर रात और भी बड़ी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए कुछ स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर श्रमदान करने पहुंचे और गिट्टी को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यहां किसी भी बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया और ना ही तत्काल गिट्टी हटाए जाने वह कार्रवाई के लिए कोई ठोस पहल की गई। श्रमदान करने आए कुछ प्रोफेसर व शिक्षकों की पहल पर यहां से गिट्टी हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सवाल यह खड़ा हुआ है कि जिला प्रशासन ऐसी परिस्थितियों के लिए गंभीरता पूर्वक कभी तैयार नहीं दिखता जिससे बड़े दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बहर हाल मौके पर प्राध्यापक, शिक्षकगण व स्थानीय युवा व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग गिट्टी पत्थर हटाने में अंधेरे में काम कर रहे हैं। क्योंकि ना सिर्फ वाहनों को बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी यहां काफी खतरा बना हुआ है।