Chhattisgarh
*ब्रेकिंग वीडियो:- पत्थलगांव में दशहरा पर मौत का तांडव, एक घण्टे में पूरे देश में हुआ वीडियो वायरल, तेज रफ्तार कार ने दर्जनों लोगों को रौंदा, 17 घायल एक की मौत, पत्थलगांव शहर बन्द, तनाव की स्थिति नियंत्रण की हो रही कवायद….दो आरोपी फरार दो……….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaपत्थलगांव/जशपुर। पत्थलगांव निवासियों के लिए दशहरा का दिन काफी ही बुरा दिन लेकर आया जहां एक तेज रफ्तार कार ने कई स्थानों पर दर्जनों लोगों को रौंदते हुए निकल गई। जशपुर जिले के पथलगांव में दुर्गापूजा विसर्जन रैली निकाली गई थी। उसी दौरान उडीसा की ओर से आ रही वेस्ट बंगाल नम्बर की गाड़ी ने रैली में शामिल ग्रामीणों को कार ने रौंदते हुए वहाँ से फरार हो गया. जिसमे 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वही एक कि मौत हो गयी है। मृतक का नाम गौरव अग्रवाल उर्फ नाटू है। घटना के बाद पूरे पत्थलगांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और जन आक्रोश देखने को मिला। तेज रफ्तार कार को ग्रामीणों ने पीछा कर 15 किलोमीटर दूर सुकरा पारा क्षेत्र में जाकर पकड़ा और कार में सवार ड्राइवर को भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया और कार को आग के हवाले कर दिया। कार में 4 लोग सवार थे जिसमें दो को ग्रामीणों ने पकड़ा वहीं 2 लोग फरार हो गए। यहां कार में बड़ी मात्रा में गांजा रखी थी जिसे देखकर ग्रामीणों स्थानीय लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे शहर को स्वस्फूर्त बंद कर शव को इंदिरा गांधी चौक में सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया है. पूरे पथलगांव शहर में तनाव की स्थिति है.लोग थाने के सामने भी प्रदर्शन करने लगे। .पथलगांव की सभी सड़को की आवागमन अभी फिलहाल चक्काजाम की वजह से बंद है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कलेक्टर एसपी सहित उच्च अधिकारी मौके पर हैं। मामले में मृतक व घायलों को मुआवजा देने सहित कड़ी कार्रवाई की मांग नागरिकों के द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
आरोपी
1.बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली , बैढ़न
2. शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली
दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।