Chhattisgarh
*breking jashpur:- हिंदू जागरूकता रैली के बीच में पहुंचा बाइक सवार,इसके बाद हुआ कुछ ऐसा की शुरू हो गया हंगामा,एसपी ने कहा जांच की बाद की जाएगी कड़ी कार्रवाई,पढ़िये पूरी खबर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज….. ।*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर हिंदू जागरूकता रेैली के दौरान जशपुर राजपरिवार के सदस्य यश प्रताप सिंह जूदेव को जय श्रीराम का नारा लगाने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत लोदाम चौकी में दर्ज कराई की गई है। एसपी डी रविशंकर का कहना है कि रैली के शांतिपूर्वक निपटने के बाद,आयोजकों ने यह शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित लोदाम में हिंदू जागरूकता रैली और आम सभा का आयोजन किया था। इस रैली में यश प्रताप सिंह जूदेव के साथ जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,कृपा शंकर भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 4 बजे रैली लोदाम से निकल कर कर टांगरटोली की ओर जा रही थी। इसी समय,रैली का नेतृत्व कर रहे यश प्रताप के पास एक अज्ञात बाइक सवार पहुंचा। लोदाम चौकी में की गई शिकायत के अनुसार बाइक सवार ने जूदेव को जय श्रीराम का नारा न लगाने की धमकी देने लगा। इससे पहले की रैली में शामिल लोग उसे पकड़ पाते,बाइक सवार वहां से भाग निकला। घटना के बाद लोगों में नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में एसपी डी रविशंकर ने बताया कि रैली के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की थी। रैली के साथ पुलिस अधिकारी और जवान भी चल रहे थे। पूरी रैली शांति पूर्वक संपन्न होने के बाद आयोजकों की ओर से लोदाम चौकी में इस संबंध में शिकायत की गई है। इसकी जांच कर,मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘रैली के लिए सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। शांतिपूर्वक रैली संपन्न होने के बाद आयोजको ने लोदाम चौकी में शिकायत की है। इसकी जांच कर,उचित कार्रवाई की जाएगी।’
डी रविशंकर,एसपी,जशपुर।