Connect with us

Slide 1
Slide 2

Chhattisgarh

*breking jashpur:-मांग,आंदोलन-जन घोषणा पत्र का वादा याद दिलाने 20 अगस्त से अनिश्चित कालिन हड़ताल में बैठे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी,..अब नियमितीकरण करो..,कका..,की मांग को लेकर प्रदेश भर के लोग आंदोनलरत,..वादा कर जन घोषणा पत्र जारी किया तो,..अब निभाओ..मुख्यमंत्री..!*

Published

on

IMG 20220919 WA0058

 

जशपूरनगर:-छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा ने बताया की कांग्रेस की पार्टी ने सत्ता में आने के पूर्व जन घोषणा पत्र तैयार करके नियमितीकरण करने का वादा किया हुआ था! किन्तु खुर्सी बैठने के बाद हमारे कका भूपेश बघेल जी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भूल गया है, वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित आज इनवरसिटी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लोग हड़ताल में शामिल रहे, अाज रायपुर के महिलाओं सहित अन्य जिला के महिलायें भी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुये आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये तिलक लगाकर स्वागत किया! पुरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल से पिछे नही हटने का पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया, और कई क्षेत्रिय कांग्रेस नेताओं ने भी मनोबल बढ़ाया है कि आप लोगों का मांग पुरा होगा ही, क्योंकी कल की स्थिती में आपके बिच ही हमें वोट मांगने जाना है तो किस मुह से जायेंगें, इसलिये नियमितीकरण करना ही पड़ेगा! पुरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तठस्थ होकर मैंदान में डंटे हुये है,
अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब आत्मदाह करने के लिये भी तैयार है! अब नियमितीकरण का आदेश लेकर ही जायेंगें करके बैठे है, सबने कहा कि कका है तो भरोसा है, और हमें पूर्ण विश्वांस है की कका हमें नियमितीकरण जरूर करेगा!
आज हड़ताली कर्मचारियों अपने अपने परिवार के बीबी बच्चे को लेकर हड़ताल में आये हुये थे, और हड़ताली कर्मचारियों के परिवार ने कहा कि भूपेश सरकार ल विश्वांस करके बोट दिये है कि मुख्यमंत्री बनेगा तो नियमितीकरण करेंगा करके किन्तु झुठ लबारी मारने से कोई फायदा नही है जल्द नियमितीकरण का निर्णय ले हमारे परिवार बाल बच्चे सब दुवा देंगें कहकर रों पड़े!
अब देखना होगा कि भूपेश सरकार उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के परिवार की आंसू पोंछ पायेगा या नही?

पर कब्जा कर लिया, जन घोषणा पत्र के बिन्दु क्रमांक 11.में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का रिक्त पदों पर नियमितीकरण करने का वादा किया है! जिसके झांसा में आकर 18,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने तथा उनके आश्रित परिवार ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुये मतदान किया था किन्तु सत्तासिन होने के बाद मुख्यमंत्री व उनके मंत्री विधायक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के दुख को भुल गया है! दिनांक 11.12.2019 को मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उधोग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में कमेंटी गठित हुआ है! उस कमेंटी द्वारा केवल उमादेवी प्रकरण सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंथन कर अंतिम अभिमत हेतु महाधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर को पत्र भेजा गया है! जब कांग्रेस की पार्टी जन घोषणा पत्र तैयार किया था उस समय महाधिवक्ता से अभिमत विचार विमर्श करके ही जन घोषणा पत्र तैयार किया जाना था किन्तु उस समय सत्ता के भुख ने यह सब सोंचने नही दिया जब नियमितीकरण करने की बारी आ रहा है तो अभिमत की याद आ रही है! जब सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि एक बार के लिये ही नियमितीकरण करना है तो छत्तीसगढ़ में ही आदिम जाति विकास विभाग में तीन साल वालों को छात्रावास में क्यों नियमितीकरण किया गया है! मुख्यमंत्री निवास में कार्यरत 25दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के अनुसंशा पर नियमितीकरण किया गया है, क्या यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अवमानना नही है! प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा ने बताया की पिंगुआ कमेटी ने केवल औपचापिक्ता वस जानकारी मंगाया है, ताकि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/संविदा/अनियमित कर्मचारी भ्रमित होते रहे, और नियमितीकरण से वंचित रहे अगर सरकार नियमितीकरण नही करना चाहता है मुख्यमंत्री जी घोषणा कर दें कि मेरे सरकार में नियमितीकरण करने का क्षमता नही है सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल से वापस हो जायेंगें! शासन प्रशासन गुमराह ना करें, झुठे वादे करके किसी के भविष्य के सांथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नही है, वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 25 दिनों से हड़ताल में बैठे है वनमंत्री कहता है कि मैं कुछ नही कह सकता मैं झुठा आश्वासन नही दुंगा, जो करेगा मुख्यमंत्री ही करेगा क्योंकी पालिसी मेटर है, सभी विभाग का मामला है करेगा या नही इसके बारे में मुख्यमंत्री ही निर्णय लेगा कहता है! देखते है गंगाजल का मान रखेगा कांग्रेस की पार्टी या बयर्थ जाने देगा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिसकी सेवाअवधी 10 वर्ष पूर्ण हुआ है उसकी नियमितीकरण किया जावेगा, मध्यप्रदेश में कमलनाथ के समय नियमितीकरण से वंचित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिसकी सेवाअवधी 02 वर्ष पूर्ण हुआ है उसे स्थायीकर्मी बनाकर स्थायीकरण कपते हुये नियुक्ती आदेश जारी किया है ! पिंगुआ कमेंटी द्वारा महाधिवक्ता के पास फाईल भेजना मतलब जानबुझकर फाईल अटकाने वाली बात है! आदिमजाति विकास विभाग व अपने निवास के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिये मेहरबान है मुख्यमंत्री जी बाकी विभाग के लिये….? वन विभाग में 6500 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत है जिसमें 2500 वन रक्षक, सहायक ग्रेड 03,वाहन चालक, डाटा एंट्री आपरेटर, भृत्य, अर्दली के पद रिक्त है, वन विकास निगम में 723 पद रिक्त है!
देखना है अब नियमितीकरण करके बारे में कितना जल्दी निर्णय लेता है ,माननीय श्री कवासी लखमा जी अबकारी मंत्री से मुलाकात किया गया जिसमें लखमा जी ने कहां कि नियमितीकरण के संबंध में मैं मुख्यमंत्री जी से चर्चा करता हुं ताकी मंत्री मंडल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण का निर्णय लिया जा सकें!

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh8 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime3 weeks ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*