Chhattisgarh
*breking jashpur:- मधुलिका तिवारी होंगी जिला शिक्षा अधिकारी,जेके प्रसाद गए संचनालय…….*
Published
2 years agoon
जशपुर नगर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किये गए फेर बदल से जशपुर भी प्रभावित हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी की कमान श्रीमती मधुलिका तिवारी को सौपते हुए,वर्तमान में शिक्षा विभाग की कमान सम्हाल रहे डीईओ जेके प्रसाद को लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ किया गया है। जशपुर,पदस्थ की गई श्रीमती मधुलिका तिवारी वर्तमान में बेमेतरा जिले की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी है। सरकार के इस तबादला सूची में 27 अधिकारी प्रभावित हुए हैं। बिदित हो कि जेके प्रसाद की पोस्टिंग जशपुर जिले में उस समय हुई थी जब सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना को लेकर विवाद चरम सीमा पर था। इन स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद के कारण तात्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पंडा पर निलंबन की गाज गिरी थी। बेपटरी हो चुकी इस भर्ती प्रक्रिया को अदालती लड़ाई के बीच,पटरी में लाने की बड़ी चुनोती थी। इसी बीच,हिंदी माध्यम आत्मानन्द स्कूल को लेकर भी शहरवासी सड़क में उतर आए थे।