Crime
*Breking jashpur:-शटर तोड़कर दुकानों में चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार..,अब भी दो आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर,..पहले आरोपी के गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी..,से बढ़ी पुलिस की साख,..शेष आरोपी को अविलंब पकड़ने का दावा..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:- ( सजन बंजारा की रिपोर्ट ) गत 16 जुलाई की रात नगर के विभिन्न दुकानों के ताले तोड़कर नगदी सहित मोबाईल और अन्य सामानों के चोरी मामले में कोतबा पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से पुलिस ने 3 हजार नगद और दो लोहे के छेनी सहित एक मोबाईल बरामद किया है।
गिरफ्तार दूसरा आरोपी मुनमुन भगत पिता मोहर साय भगत रायगढ़ जिले के लैलूंगा के वार्ड नंबर 5 हाईस्कूल पारा का रहने वाला है।
कोतबा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380,457,411,109 आईपीसी के तहत कार्यवाही कर रही है।
अनसुलझे इस चोरी की घटना के बाद से पुलिस के प्रति लोगो में नाराजगी देखी जा रही थी.
लेकिन पुलिस के दावों के मुताबिक अविलंब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी से नगरवासियों में विश्वास जगा है.जिससे लोगो में पुलिस कि ततपरता कार्यवाही पर साख बढ़ा दी है.
चोरी के इस मामले में नगर में संचालित गणपति मोबाईल जोन, साहू कपड़ा दुकान,में चार नकाबपोश लोगों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार किये गये आरोपी मुनमुन भगत आदतन अपराधी है.जिसका लैलूंगा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
आरोपी ने चोरी के घटना को स्वीकार करते हुये बताया कि वे चार लोग नकाब पहनकर इस घटना को अंजाम दिया था.और रुपयों के साथ ही 20 से 22 मोबाईल सेट ले जाने की बात स्वीकारी है.आरोपी का कहना था कि उसे बंटवारे में मात्र 7 हजार मिला था.और एक मोबाईल सेट मिला था.आरोपी ने यह भी बताया कि कुछ पुराने मोबाईल थे जिसे नदी में बहा दिया गया।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी टेकराम सारथी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जिला पुलिसअधीक्षक के मार्गदर्शन में साईबर सेल की मदद ली गई थी.उनके मार्गदर्शन में लगातार मिले लोकेशन पर ट्रेस किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि अभी दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.जल्द ही बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी टेकराम सारथी,प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे 323,राजनाथ भगत 275,आरक्षक फ्रांसिस बेक 475,पत्थलगांव से आरक्षक पूनम यादव,लैलूंगा से आरक्षक हिलारयुस की महवपूर्ण भूमिका रही।