IMG 20220905 WA0128

*Breking jashpur:-तपकरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,उड़ीसा से यूपी ले जा रहे..,तस्करों से 90 किलो गांजा जप्त,..चार आरोपी गिरफ्तार..तस्करों के खिलाफ इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही..!*

 

जशपुरनगर :-  जिले के तपकरा पुलिस ने फिर गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों से 90 किलो गांजा व लग्जरी कार जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसकी बाजार मूल्य 9 लाख रुपये आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर के सूचना पर होंडा के अमेज कार क्रमांक UP – 32 MM- 8232 कार के डिक्की में चार अलग अलग ट्रॉली बैग में 90 किलो गाँजा ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार चार आरोपियों को NDPDS एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल यादव पिता नरेश यादव उम्र 28 वर्ष साकिन हाफिजपुर महम्दूपुर थाना रामनगर जिला बाराबंछी उत्तरप्रदेश, सूर्यप्रकाश दुबे पिता अशोक कुमार दुबे उम्र पंचरुखिया थाना रेवती जिला बलिया हाल मुकाम गोमती नगर थाना गोमती नगर जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश ,गुफरान अंसारी पिता हसिउउल्ला अंसारी उम्र 29 वर्ष ग्राम मुलायम नगर थाना -चिनहट जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश, अनुपम पांडे पिता गरिजेश पांडे उम्र 27 वर्ष सौरभ बिहार योजना कालोनी मकान नम्बर 22 ए थाना गोमती नगर जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश शामिल है।

तपकरा थाना प्रभारी एल.आर. चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ऊपरकछार चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर कार को रोक गया.जिसमें डिक्की को चेक करने व ट्रॉली बैग में 1किलो एवं 2 किलो के करीब 56 पैकेट में 90 किलो गांजा और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

इस कार्यवाही में विशेष रूप से थाना प्रभारी एल आर चौहान ,आरक्षक सन्तु राम यादव,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक, विनोद भगत, आरक्षक अनिल पैंकरा,आरक्षक शैलेन्द्र मिंज, प्रवीण टोप्पो आरक्षक, सीएएफ बल की विशेष भूमिका रही ।

-->