जशपुरनगर:-जमीन पर सो रही कोरवा महिला को जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई.
घटना बीती रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.परिजनों के मुताबिक खाना खाकर मृतक कोरवा महिला ठुमरी बाई पति स्व.सोनसाय राम उम्र 60 वर्ष सो रही थी कि अचानक रात 10 बजे उसे जहरीले सांप ने काट दिया.
जानकारी के अनुसार घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुटंगा के मछरी डुमरपानी की बताई जा रही है।
जिले में बरसात के शुरुआत से ही आकाशीय बिजली,हाथी,और जहरीले सांप के काटने की घटना लगातार सामने आते रहती है।
बिडंबना है कि प्रशासन सहित सर्प जागरूकता टीम के द्वारा लाख समझाईस के बाद भी नीचे सोने और ऐसी घटना घटने के बाद तत्काल अस्पतालों में जाकर उपचार कराने की बात बताई जाती रही है।
लेकिन लोग जागरूक नही हो रहे परिजनों के मुताबिक रात 10 बजे सर्प काटने के बाद अस्पताल नही ले जाकर ओझा,गुनिया के पास बुलाने गये थे.लेकिन उनके आने के पूर्व ही महिला ने दम तोड़ दिया.
ग्राउंडजीरो ई न्यूज आपको निवेदन करता है कि नीचे भी सोए तो मच्छरदानी का उपयोग करें.और किसी भी प्रकार से किट या जहरीले सांप काटे तो तत्काल अस्पताल जाकर उपचार कराएं।
