IMG 20221107 WA0046

**Breking jashpur:-आमने सामने दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत से दो लोगों की दर्दनाक मौत,.. एक युवक घायल,जर्जर सड़क बना दुर्घटना का कारण..!*

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:- चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामझोर डेम के मुख्यमार्ग पर बीती शाम लगभग 7 बजे विपरीत दिशाओं से आ रहे दो मोटर सायकिल सवार आपस मे भीड़ गये.

जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि एक युवक बाल बाल बचा है।

पुलिस के मुताबिक घटना कल शाम 7 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक गुलाब पैंकरा पिता लोकनाथ पैंकरा उम्र 25 वर्ष निवासी भेलवाटोली,अपने साथी शीत बेहरा के साथ ग्राम पंचायत झिमकी जा रहे थे,जबकि दूसरा मृतक धनसिंह चौहान पिता कठर साय चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी सुगाजोरी के द्वारा फरसाटोली में आयोजित करमा नाचा में शामिल होकर घर लौट रहा था।
इसी बीच दोनों विपरीत दिशाओं से आ रही मोटरसाइकिल आपस मे भीड़ गये.
इस भयंकर टक्कर से दो लोंगो की मौत हो गई।ग्रामीणों के मुताबिक इस दुर्घटना को खराब सड़क को जा रहा है.विदित हो कि कोतबा से बागबहार तक जगह-जगह घुटने भर गड्ढों में तब्दील है.जिससे राहगीर हमेशा दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।

-->