Connect with us
ad

Chhattisgarh

*BREKING NEWS:-जिले भर में जिओ कंपनी नेटवर्क का बुरा हाल,जशपुर के “बादलखोल अभ्यारण” क्षेत्र में 3 पंचायतों के 10 गांवों में 2 माह से लोग हलाकान,उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश…!*

Published

on

IMG 20230428 124751

सोनू जायसवाल की रिपोर्ट – 

जशपुरनगर:-गांवों के मुख्य मार्ग पर लगा जिओ टावर इन दिनों उपभोक्ताओ को काफी परेशान कर रहा है।

इस नेटवर्क समस्या को लेकर जिओ उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी भी दिखाई दे रही है। कई माह से देखने मे आ रहा है की क्षेत्र में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी की ओर से व्याप्त की गई इस समस्या के बाद भी संबंधित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे है। और टावर पर रेंज के अभाव की वजह से स्लो नेट को लेकर उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब कई महीनों से क्षेत्र में व्याप्त इस समस्या को लेकर यहां के उपभोक्ताओ में आक्रोश पनपने लगा है। और उनके द्वारा सिम कार्ड बदलने की बात कही जा रही है।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत कालिया,बुटंगा,गायलूँगा के आश्रित लगभग 10 गांवों में यह बड़ी समस्या बनी हुई है.यहां सैकड़ों ग्राहकों द्वारा इस सम्बन्ध मे बार-बार कंपनी को शिकायत की जाती रही है। बावजूद इसके कंपनी द्वारा रेंज की क्षमता में वृद्धि नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में इस रेंज की क्षमता से घरों के बाहर ही नेटवर्क मिल पा रहा है, लेकिन अन्दर में नेटवर्क का अभाव बना हुआ है। जबकि टावर गांव के बीचो बीच स्तिथ है।

नगर में नेटवर्क की बुरी हालत देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जिओ के नेटवर्क का सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां आस पास के दर्जनों गांव जो इस टावर पर निर्भर रहते है. नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिनका मोबाईल संबंधी काल, नेट सहित अन्य कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है। ऐसे में उपभोक्तओं द्वारा टावर की रेंज क्षमता बढ़ाने के साथ कंपनी की इंटरनेट सेवा सुव्यवस्थित किए जाने की मांग की जा रही है।

*इंटरनेट सेवा का हाल बेहाल ऑनलाइन कार्य हो रहे प्रभावित..!*

वर्तमान में जिओ के उपभोक्ताओं को सिग्नल नहीं मिलने से क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बुरी तरह बाधित हो रही है। वहीं जिओ के कमजोर नेटवर्क की वजह से इंटरनेट से जुड़े कई ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे है। और इस वजह से लोग सरकारी संचार सेवा से वंचित हो रहे हैं। उपभोक्ता शिव यादव उपसरपंच गायलूँगा का कहना है कि वे जियो सिम पर 4 जी का बड़ा नेट रिचार्ज करवाते है.

और उसके बदले 2 जी नेट स्पीड मिलता है जिससे काफी हद तक लोगो को संचार समस्याओं से लड़ना पड़ रहा है. इस कारण परेशान उपभोक्ताओं द्वारा जिओ को छोडक़र दूसरे नेटवर्क के साथ जुड़ने का मन बना रहे है।

*काल ड्राप की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र ..!**

इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने बताया कि गांव में काल ड्राप की समस्या आम हो गई है। बात करते-करते कॉल कट जाना, मोबाईल कवरेज एरिया से बाहर बताना व कॉल न होने की समस्या से जिओ कंपनी के उपभोक्ताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है. यहाँ मोबाइल का नेटवर्क तो पूरा दिखाता है, लेकिन कॉल नही लगता. वही अचानक मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब हो जाता है. ऐसा होने के बाद इस तरह पूरे क्षेत्र का दूसरे स्थान से संचार संपर्क टूट जाता है। इधर इसे लेकर कंपनी बिगड़ी हुई व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रही। निजी कंपनी होने के बावजूद कंपनी परेशानियों का निराकरण नही कर पा रही।

*बिजली के साथ है चोली दामन का साथ..!*

कोतबा के लोगो का कहना है कि किसी कारण वश बिजली के चले जाने के आधे घंटे से भी कम समय में जिओ नेटवर्क काम करना बंद कर देता है। कंपनी के पास जो जनरेटर है वो मात्र टावर स्थल की शोभा बढ़ा रहा है। जनरेटर को लेकर जिओ कर्मचारी से पूछे जाने पर उसके द्वारा अधिकारियों का हवाला देकर बात को टाल दिया गया।

कंपनी उपभोक्ताओं से 4जी का पैसा वसूल कर 2जी नेट स्पीड दे रही है। जिससे नेट संबंधी आवश्यक कार्यो में काफी परेशानी होती है। बिजली के साथ ही जिओ का नेटवर्क चला जाता है। यहाँ के टावर की जनरेटर सेवा भी बदहाल है।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20241121 WA0010
Jashpur4 hours ago

*सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर*

IMG 20241121 WA0004
Jashpur9 hours ago

*कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*

IMG 20241120 WA0007
Chhattisgarh1 day ago

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*