IMG 20250514 204837

*डीएवी में सीबीएसई 10वीं एवम् 12वीं की परीक्षा परिणाम हुई जारी में…*

कांसाबेल, जशपुर। सीबीएसई 10वीं एवम् 12वीं की मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कांसाबेल जशपुर स्कूल के कक्षा 10वीं में रमन धूत ने सर्वाधिक 91.20% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनें। वहीं आकांक्षा गुप्ता 87.80% अंक और वैष्णवी साहू 86.80% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्कूल टॉपर बनें। 12वीं के कॉमर्स एवं साइंस संकाय के सभी छात्रों ने सफलता हासिल की । स्कूल की कॉमर्स संकाय के अनुषा बंसल 89% अंक प्राप्त कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर बनीं। वहीं 85% अंक प्राप्त कर तृष्णा अग्रवाल दूसरे और 84.60% अंक प्राप्त कर सोनू गोयल तीसरे स्थान पर रही। वहीं दूसरी ओर साइंस में 76.4% अंक से उत्कर्ष साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 76.00% अंक से स्मिता लकड़ा दूसरे और 73.00%अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर साक्षी पैंकरा रही।स्कूल के प्राचार्य पिजुश चटर्जी तथा सभी शिक्षकों एवम् स्कूल के कर्मचारी ने सभी को उत्तम परिणाम के लिए बच्चों को बधाई शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

-->